गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले के चार स्थानों पर रविवार को छठ मइया के पूजन करने लिए बेदी बनाने के आए नदी और सरोवर के तटों पर महिलाएं और बच्चे खूब खुश रहे। बाद में नहाने गए एक महिला और तीन किशोरों की डूबने से कोहराम मच गया। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं। घरों पर जो पूजा का सामान जहां पर था, विखरा पड़ा था। कोई कुछ किसी से बोलने की स्थिति में नहीं था। खानपुर थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी दस वर्षीय अविरल उर्फ नमन मिश्र पुत्र अनुराग मिश्र अपनी बहन पीहु और गांव के लड़की के साथ गोमती नदी के किनारे नहाने गए। भाई- बहन सहित गांव की लड़की ने नदी में छलांग लगाई। तीनों डूबने लगे। यह देखकर पास से गुजर रहे दो लोगों की नजर पड़ी तो आनन फानन में दो बच्चियों को बच्चा लिया गया। लेकिन गहरे पानी में चले जाने से अविरल की मौत हो गई। उधर...