बरहामपुर, जुलाई 3 -- ओडिशा के बरहामपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को पुलिस ने 24 वर्षीय अभय कुमार मोहरणा को उसकी प्रेमिका की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि अभय ने अपनी 24 वर्षीय प्रेमिका प्रिया कुमारी मोहरणा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने किसी और से शादी करने का फैसला किया था। यह वारदात मंगलवार की शाम शहर के न्यू बस स्टैंड इलाके में स्थित एक होटल में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने प्रिया पर करीब 20 बार चाकू से वार किए। हत्या के अगले दिन यानी बुधवार को अभय ने खुद गोसैनूगांव पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। प्रिया एक निजी अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी। वहीं अभय स्नातक है और पहले सिल्क सिटी में एक दुकान पर काम करता था, लेकिन हाल ही में उसकी नौकरी छूट गई थी। पु...