गिरिडीह, सितम्बर 9 -- झारखंड के गिरिडीह जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्यार के रिश्ते को शक की नजर ने खून में रंग दिया। 25 साल के श्रीकांत चौधरी ने अपनी प्रेमिका पर किसी और के साथ अफेयर का शक किया और इस शक ने उसे ऐसा कातिल बना दिया कि उसने न सिर्फ अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, बल्कि इस वारदात की गवाह बनी उसकी सहेली को भी नहीं बख्शा। यह दिल दहलाने वाली घटना गिरिडीह के चरखी निमाडीह जंगल में सामने आई, जहां पुलिस ने दोनों युवतियों के शव बरामद किए।गायब होने की गुत्थी और पुलिस की तफ्तीश शुक्रवार को दोनों युवतियों के लापता होने की खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस का शक गवन थाना क्षेत्र के महतपुर निवासी श्रीकांत चौधरी पर गया। सोमवार को उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ ...