इंदौर, जून 27 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शुक्रवार को उस वक्त एक नया मोड़ आ गया, जब एक महिला ने सामने आकर सनसनीखेज दावा किया कि वह राजा के बड़े भाई सचिन की दूसरी पत्नी है, जिससे सचिन ने एक मंदिर में शादी की थी और एक बच्चा होने के बाद उसे छोड़ दिया। जिसके बाद महिला ने सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का केस भी दर्ज करवा दिया। महिला ने सचिन के चरित्र पर सवाल उठाए और कई महिलाओं के साथ उसके अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही महिला ने दावा किया कि वह राजा रघुवंशी को भी जानती थी और बताया कि राजा का अफेयर एक अन्य लड़की से चल रहा था। हालांकि उसने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया कि राजा की शादी किन परिस्थितियों में सोनम से हुई। महिला का कहना है कि वह अपने बच्चे के लिए न्याय मांगने मीडिया के सामने आई है। पीड़िता न...