अररिया, नवम्बर 14 -- प्रतिदिन पांच हजार से अधिक ग्रामीण प्रतिदिन आते हैं खरीदारी करने, कुव्यवस्था से होती है परेशानी भरगामा, निज संवाददाता भरगामा से बनमनखी के बीच ब्रिटिशकालीन परसाहाट एक महत्वपूर्ण ग्रामीण बाजार है । यहां आसपास के गांव के पांच हजार से अधिक लोग प्रतिदिन खरीदारी करने आते हैं । लेकिन इस बाजार में उमवि परसाहाट से लेकर टेंपो स्टैंड तक जल जमाव की समस्या ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। खासकर टेंपो स्टैंड के निकट जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर हल्की बारिश में जलजमाव हो जाता है । नाला के अभाव मे कई दिनों तक यह स्थान नरक में तब्दील रहती है । इससे न केवल बू आने लगती है बल्कि टेंपो व अन्य सवारी वाहनों को पकड़ने के लिए यहां आने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत भी होती है। हालांकि परसाहाट मार्केट के लिए यह समस्या कोई नई न...