नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को सवाल किया कि सेंसर बोर्ड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर कथित रूप से आधारित एक फिल्म को मंजूरी देने के लिए किसी प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) पर क्यों जोर दे रहा है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले की पीठ को सुनवाई के दौरान सूचित किया गया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने आदित्यनाथ के जीवन पर लिखी गई एक किताब पर आधारित फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी के निर्माताओं द्वारा प्रमाणन की याचिका खारिज कर दी है। निर्माताओं के वकील असीम नफड़े, सत्या आनंद और निखिल अराधे ने कहा कि प्रमाणन याचिका को खारिज करने का एक आधार मुख्यमंत्री के अधिकारी (सीएमओ) से एनओसी का न होना है। सेंसर बोर्ड ने अपने फैसले में कहा कि फिल्म में कुछ दृश्य और सं...