संतकबीरनगर, दिसम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे क्षेत्र में दर्जनों गांव में किसान को यूरिया के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। बेवश किसान 400 रुपया भी लेकर दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी दुकानदार खाद नहीं दे रहे हैं। अपने जान पहचान वालों को ही खाद दे रहें। जिससे आम किसान रुपया लेकर खाद पाने के भटक रहा है। प्रशासन का दावा है कि पर्याप्त खाद मौजूद है पर किसान परेशान हाल हैं। गेहूं की सिंचाई का सीजन शुरू होते ही खाद का संकट ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यूरिया की कालाबाजारी ने किसानों को खेत छोड़ दुकानों का चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया है। 266.50 रुपए का यूरिया बैग 400 रुपए तक किसानों को दिया जा रहा है। यह हाल कांटे क्षेत्र का है। बूधा कला, भेलवासी, जिगिना, टेमा रहमत, सौरहा सिहोरवा व अन्य जगहों प...