अमरोहा, मई 28 -- गन्ना समिति सदस्य बनने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इस दौरान बनने वाले सदस्य पेराई क्षेत्र में शुगर मिलों पर गन्ने की सप्लाई कर सकेंगे। पेराई सत्र 2025-26 के लिए शासन ने गन्ने की सट्टा नीति जारी कर दी है। एक मई से जिले में गन्ना सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। 30 जून तक गन्ना सर्वेक्षण चलेगा। 25 फीसदी से अधिक गन्ना सर्वेक्षण पूरा हो गया है। किसानों को गन्ने से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 30 सितंबर तक बने नए सदस्य इसी सत्र में गन्ने की आपूर्ति कर सकेंगे। गौरतलब है कि अमरोहा में एक लाख हेक्टेयर जमीन पर लगभग 1.70 लाख किसान गन्ने की पैदावार लेते हैं। पिछले साल की तुलना में इस पेराई सत्र में गन्ने का रकबा बढ़ने की उम्मीद है। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण कार्य 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाएगा। पौधा गन्ना सर्व...