मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसानों को कृषि यंत्र लेने का फिर से अवसर मिला है। इसके लिए छह अक्टूबर से विभाग की वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो गया है। 30 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय तय है। डीएओ सुधीर कुमार ने बताया कि कृषि यंत्र का प्रकार वेबसाइट पर अपलोड है। बताया कि किसान को आवेदन के साथ किसान रजिस्ट्रशन, लगान रसीद या एलपीसी की प्रति खुद का लगा सकते हैं। उन्होने बताया कि अजा-अजजा के लिए जाति प्रमाण-पत्र आवेदन करते समय देना होगा। डीएओ ने बताया कि इस बार नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। किसान को यंत्र का पूरा पैसा देना होगा। बाद में किसान के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...