हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथरस। जिले के आलू उत्पादक किसान आलू का बीज हासिल करने के लिए जिला उद्यान कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने कहा है कि वर्तमान में उद्यान विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में आलू बीज भंडारित है। विभाग द्वारा यह बीज नकद मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि किसान आगामी वर्षों के लिए बीज उत्पादन कर सकें। छूट के बाद आलू बीज की दर 2915 रुपये प्रतिकुंतल निर्धारित की गई है। जनपद में के आलू किसानों के हित में वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय गुणवत्तायुक्त सभी श्रेणियों के आलू बीज की विक्रय दरों पर 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट प्रदान की गई है। किसानों को सभी प्रकार की विभागीय आलू बीज 2915 रुपये प्रति कुंतल की दर से मिलेगा। जिसमें चिपसोना, सूर्या और के-मोहन प्रजाति के आलू बीज उपलब्ध हैं। कम ...