नोएडा, जून 22 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बैठक की। बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, संचालन विश्वास नागर और अध्यक्षता लखन चौधरी ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि अनावश्यक रूप से ट्रेक्टर-ट्रॉली का चालान किया जा रहा है। मांग की है कि तीनों प्राधिकरण में पुश्तैनी व गैर पुश्तैनी का भेदभाव खत्म होना चाहिए। मरने वाले मवेशियों के लिए प्लांट लगाये व उठाने का टेंडर जारी किया जाए। यमुना प्राधिकरण के सभी किसानों को आवासीय प्लॉट व अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए। सभी गांवों को घरौनी का लाभ दिया जाए। इनके अलावा आबादी निस्तारण, वर्ष 2009, 10 व 11 के अधिग्रहण में किसानों की आबादी को छोड़ने, स्किल यूनिर्वसिटी व ईएसआई अस्पताल बनवाने की मांग भी की है। फैसला लिया है कि मांगों को लेकर 28 जुलाई को यम...