रामपुर, मई 5 -- भाकियू भानु द्वारा रविवार को सनकरा गांव में आयोजित किसान पंचायत में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि किसान मजदूर जाति धर्म की राजनीति के चक्कर में आपस में न बटें। किसान मजदूर एकजुट होकर ही अपने हक की लड़ाई लड़ें और देश की आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए विकास के पथ पर लाए। देश में आये दिन बढ़ रही महंगाई के अनुपात में किसानों की फसल उत्पादों के रेट कम होने पर चिंता जताते हुए बीज,उर्वरक व अन्य संसाधनों में बढ़ रही महंगाई के अनुरूप ही फसल उत्पादों के रेट को भी बढ़ाये जाने पर चर्चा की गयी। इस दौरा सनकरा-अशोकर मार्ग की मरम्मत बरसात से पूर्व न कराये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। पंचायत में रईस अहमद,मुराद खान,महबूब अली,इलियास अहमद,मोहम्मद अली,चुन्नी खान,लोकेश पांडे,महें...