बहराइच, दिसम्बर 4 -- तेजवापुर, संवाददाता। किसान जब सिंचाई विभाग से संपर्क करते हैं तो जल्द पानी आने का आश्वासन दिया जाता है। गेहूं की बुवाई के 21 दिन बाद सिंचाई की जरूरत पड़ती है। अगर समय पर पानी नहीं लग पाता है तो फसल खराब होने का खतरा हो जाता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है। इन दिनों नहरों में पानी न आने की वजह से किसान परेशान हैं। फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। गेंहू व सरसों फसल की सिंचाई के लिए किसान नहरों व माइनरों में पानी आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इमामगंज शाखा के सरयू नहर खंड प्रथम के नहरों व माइनरें सूखी पड़ी हुई है। जिससे तेजवापुर इलाके के किसान चिंतित हैं। किसान एसएन शुक्ला, जगदीश, महेंद्र, प्रभू ने बताया कि गेहूं बुवाई के 21 दिन बाद सिंचाई की जाती है। सरयू नहर खंड प्रथम की इमामगंज शाखा की नहर रमपुरवा, दहाव, चंदनापुर सिक...