लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आलू बीज निकासी में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है तथा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आलू बीज निकासी एवं आवंटन की नई पारदर्शी प्रक्रिया तैयार करने के निर्देश दिए गए। श्री सिंह बुधवार को सरकारी आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आगरा आलू बीज प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए आलू बीज निकासी से लेकर आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रथम आवक्-प्रथम पावक् की प्रणाली के तहत सभी किसानों को लाभ दिलाया जाए। अब किसी भ...