चम्पावत, दिसम्बर 28 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन परिसर में साप्ताहिक किसान हाट का आयोजन किया गया। जिसमें काश्तकारों की ओर से स्थानीय जैविक उत्पादों की बिक्री की गई। इस दौरान संतरा, माल्टा, नींबू आदि सिटरस फलों के साथ ही पालक, राई, मैथी, मूली आदि हरी सब्जियों की खूब मांग रही। कृषि और उद्यान विभाग के सहयोग से प्रत्येक रविवार को जिला मुख्यालय में साप्ताहिक किसान हाट का आयोजन किया जाता है। जिसमें काश्तकारों की ओर से विभिन्न प्रकार की दालों, आचार, पापड़, बड़ी, अदरख, लहसुन, प्याज आदि की बिक्री रियायती दरों पर की जाती है। इसके अलावा हेता कंपनी की ओर से नरियालगांव बद्री गाय परियोजना के तहत तैयार किए गए दुग्ध उत्पादों की भी बिक्री की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...