चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन परिसर पर हर रविवार को किसान हाट का आयोजन किया जाता है। जिसमें काश्तकारों की ओर से स्थानीय सब्जियों और फल उत्पादों के साथ अन्य सामान की रियायती दरों पर बिक्री की जाती है। किसान हाट में बद्री गाय पशु प्रजनन केंद्र नरियालगांव से लाई जाने वाली बद्री गाय के दूध की छांछ को लोग हाथोहाथ ले रहे हैं। बाजार में बिकने वाली विभिन्न ब्रांडों की छांछ की अपेक्षा बद्री गाय के दूध के छांछ की लगातार मांग बढ़ रही है। किसान हाट में स्थानीय काश्तकारों की ओर से शिमला मिर्च, बैगन, हरी मिर्च, टमाटर, भिंडी, मूली, आडू, ककड़ी, गोभी, ब्रोकली के साथ ही विभिन्न प्रकार की दालों, मसालों, आचार, पापड़ आदि की रियायती दरों में बिक्री की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...