चम्पावत, मार्च 16 -- चम्पावत। उद्यान विभाग के सहयोग से जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टेशन परिसर में किसान हाट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राहकों की ओर से स्थानीय उत्पादों की खरीददारी की। रविवार को आयोजित किसान हाट में हालांकि मौसम ने भी खलल डाला। लेकिन बाद में मौसम सामान्य होने से लोगों की चहल पहल रही। इस मौके पर उत्पादकों की ओर से सिटरस फलों के साथ अदरख, मूली, मैथी, राई, पालक, कद्दू, बीन्स, टमाटर, गेठी, गाजर आदि सब्जियों के साथ ही पहाड़ी दालें, मसाले आदि के स्थानीय उत्पाद रियायती दरों पर बिक्री किए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...