सुपौल, अगस्त 3 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि भवानीपुर उत्तर पंचायत के दुअनिया स्थित ई किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूर्व प्रमुख ने कहा कि किसान हमलोगों के अन्नदाता हैं। उन्हें ससमय पर उचित मूल्य पर खाद अवश्य दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें जैविक खेती के फायदे के बारे में वस्तिार से जानकारी भी दी जानी चाहिए। बताया कि रसायनिक खाद से खेतों के बंजर होने का भय के साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। जबकि जैविक खाद के प्रयोग से जहां खेतों को बंजर होने से बचाया जा सकता है, वहीं जैविक खाद से उपजे अनाज, सब्जी फल खाने से अनेक फायदे होते हैं। इस अवसर पर नये प्रशक्षिु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरपति आनंद ने कहा सभी उर्वरक वक्रिेता अपन...