कटिहार, मई 16 -- कुरसेला। थाना क्षेत्र के बटेशपुर दियारा में 18 मार्च को किसान जूलो यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी बुट्टन मंडल ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक गांधी घर बिन्दटोली निवासी बुट्टन मंडल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी। बताते चलें कि किसान हत्याकांड में नामजद आरोपियों में से एक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...