फिरोजाबाद, जनवरी 10 -- फिरोजाबाद/एका। किसान की कुराबंदी कार्य को लेकर जसराना तहसील के एक लेखपाल द्वारा किसान से 20 हजार रुपये की मांग की गई। किसान द्वारा काफी कहने पर भी लेखपाल रुपये की जिद पर अड़ा रहा। इस पर किसान ने पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस में की। शनिवार को विजिलेंस की टीम ने किसान से दस हजार रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया और आगरा ले गई। मामला एका थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां के किसान सूबेदार सिंह पुत्र तिलक सिंह का राजपुर गांव में खेत है। खेत से होकर लम्बे समय से लोगों ने आम रास्ता बनाकर आवागमन कर लिया था। अब किसान इस रास्ते को खत्म कराना चाहता था। कागजों में चकरोड नहीं था। कुराबंदी का कार्य एसडीएम जसराना के न्यायालय में लंबित चल रहा है। न्यायालय ने एका के लेखपाल को कुरा बनाकर दाकिल करने के आदेश दिए थे। उक्त लंबि...