सहारनपुर, मई 1 -- तीतरो मंडी में अनाज बेचकर लौट रहे किसान के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो बदमाशों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। जनपद शामली के गांव मानकपुर निवासी किसान पिंटू गंगोह अनाज मंडी में अनाज बेचकर घर लौट रहे थे जैसे ही वह गंगोह तीतरों मुख्य मार्ग पर गांव रादौर के पास पहुंचे तो बदमाश ने 46 हजार रुपये की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी विकास तोमर बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम लंढौरा के निकट बाईपास तिराहे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी एक सफेद रंग की कार ग्राम लंढौरा की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया मगर कार चालक ने हड़बड़ी में दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दबोच लिया गया। पकड...