लखनऊ, अप्रैल 29 -- बीकेटी आउटर रिंग रोड के पास मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ। वहीं, दूसरा मौके से भाग गए। घायल हुए बदमाश ने सोमवार को बीकेटी इंदौराबाग में बिजली उपकेंद्र से घर लौट रहे किसान को धक्का देकर पांच हजार रुपये लूटे थे। चेकिंग के लिए रोकने पर की फायरिंग डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को इंदौराबाग के पास लूट की वारदात हुई थी। सीसी फुटेज में बाइक सवार बदमाश दिखाई पड़े थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। मंगलवार को आउटर रिंग रोड मामपुर बाना के पास क्राइम ब्रांच और बीकेटी पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश दिखाई पड़े। सिपाहियों ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से...