हापुड़, जुलाई 8 -- क्षेत्र के गांव वैठ में जिला बदर रहे दो युवकों ने एक किसान को जान से मारने की धमकी देते हुए 14 लाख रूपये की रंगदागी मांगी थी। पीडि़त ने बताया कि आरोपियों से उसको जानमाल का खतरा बना है, लेकिन पुलिस आरोपियों की धरपकड़ नहीं कर पा रही है। वैठ निवासी आसिफ ने बताया कि गांव के ही दो जिला बदर रहे युवकों ने 14 लाख रूपये के रंगदारी मांगी है। पीडि़त का आरोप है कि गांव में दोनों आरोपियों की इतनी दहशत है कि कोई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज और गवाहीतक नहीं देता है। इस बात को थानाध्यक्ष ने खुद अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया था। पीडि़त ने कहा कि आरोपी खुले घूम रहे हैं, अभी तक पुलिस आरोपियों की धरपकड़ नहीं कर पाई है। पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने तमंचा दिखाकर भुगतने की धमकी भी दी थी, जिससे पीडि़त व उसका परिवार डरा हुआ है। ...