बगहा, जुलाई 17 -- नौतन। खेत जुताई कर घर लौट रहे किसान को रास्ते में रोककर रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बैरिया अहीर टोली के किसान संजीत कुमार ने हरसद्धिि थाना क्षेत्र के बड़वा निवासी आनंद कुमार व जगदीशपुर के मुन्ना कुमार को नामजद किया है। आवेदन में किसान ने बताया कि घटना 4 जुलाई को शाम में वह अपने लड़के के साथ घर बैरिया लौट रहे थे तभी गहिरी वक्टिोरिया मिशन के पास नामजद लोगों ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...