बरेली, अक्टूबर 17 -- फरीदपुर, संवाददाता। दबंग और उनके साथियों ने फोन करके किसान से रंगदारी मांगी। विरोध करने पर किसान और उसके परिजनों को गोली मारकर हत्या की धमकी दी। किसान की तहरीर पर पुलिस ने चार को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भुता के बलबीर सिंह की फतेहगंज पूर्वी के सिमरा हरचंद सिंह गांव में कृषि भूमि है। पुलिस के मुताबिक बलवीर सिंह ने अपनी जमीन का सौदा नवाबगंज के फाजिलपुर निवासी जगदीश से किया था। आठ अक्तूबर को जमीन का बैनामा करना तय हुआ। उसी दिन रात 11:15 बजे विनोद राठौर नाम के युवक ने फोन करके बलवीर सिंह से रंगदारी मांगी। बलवीर सिंह ने रकम देने से इनकार कर दिया। आठ अक्तूबर को बलवीर सिंह अपनी मां के साथ बैनामा कराने फरीदपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। आरोप है इस दौरान फतेहगंज पूर्वी के रम्पुरा कमन निवासी...