वाराणसी, जुलाई 29 -- जक्खिनी, संवाद। मरूई के पुरवा इतही निवासी किसान से मोबाइल छिनैती में राजातालाब पुलिस ने पांच किशोरों को पकड़ा। सभी एक ही बाइक से निकले थे। पुलिस ने बाइक सीज कर दी। नाबालिग आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी गई। इतही निवासी जय प्रकाश खेत की निगरानी कर रविवार को घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बैठे पांच किशोरों ने उनका मोबाइल और 2500 रुपये लूट लिए। जय प्रकाश ने प्रधान अजय सिंह और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने पनियरा मोड़ से पांचों किशोरों को पकड़ लिया। इनके पास से मोबाइल, रुपये बरामद कर लिए। किशोर सिहोरवा, लश्करिया, पचाई और मरूई के निवासी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस टीममें उपनिरीक्षक संदीप सिंह, अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल मंतोष शाह, जितेंद्र शाह, नीरज गौड़ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...