रामपुर, अगस्त 8 -- खनन कारोबारी की तेज रफ्तार कार द्वारा किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारने और फिर किसान के अपहरण व मारपीट तथा पुलिस द्वारा खनन कारोबारी को जबरन 25 हजार रुपये दिलाने के मामले में अब उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है। एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने स्वार कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक को जांचकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। यह मामला रविवार देर रात का है, जब खनन कारोबारी की कार ने गलत दिशा से आकर किसान की ट्रॉली में टक्कर मार दी थी। आरोप है कि इसके बाद नगर सीमा के बाहर कारोबारी अपने साथियों संग किसान को जबरन गाड़ी में बैठाकर जंगल की ओर ले गया और वहां बेरहमी से किसान को पीटा गया। इसके बाद पीड़ित को पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां उसका कहना है कि पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उल्टा उस पर दबाव बनाकर 25 हजार रुपये खनन कार...