रामपुर, अगस्त 10 -- खनन कारोबारी की कार से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारने और किसान का अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट करने के साथ ही चौकी पुलिस द्वारा दबाव बनाकर 25 हजार रुपये कारोबारी को दिलाने व अतिरिक्त वसूली के मामले में अब एसपी विद्यासागर मिश्र ने संज्ञान लिया है। एसपी ने स्वार के सीओ अतुल कुमार पांडे को मामले की जांचकर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। घटना बीते रविवार देर रात की है। आरोप है कि बिजारखाता से वापस लौट रहे किसान की ट्रैक्टर ट्राली में खनन कारोबारी ने गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी थी। इसके बाद नगर सीमा के बाहर कारोबारी और उसके साथियों ने किसान को जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद पीड़ित को पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां पुलिस ने पीड़ित किसान की कोई बात सुने बिना...