उरई, जनवरी 15 -- उरई। आटा थाना क्षेत्र के ददरी में खेत पर काम कर रहे किसान के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। एसपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए ददरी के सरमन सिंह ने बताया 14 जनवरी की दोपहर वह खेत पर था। तभी गांव के दो युवक वहां पहुंचे, जिनके हाथों में लाठी और कुल्हाड़ी थी। आरोप है कि दोनों युवकों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज की और न्यायालय में लंबित मामले को लेकर बयान बदलने का दबाव बनाया। शिकायत के अनुसार जब किसान ने समझौता करने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ हाथापाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित मौके से भाग निकला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत दोषियों के ...