कन्नौज, फरवरी 25 -- गुरसहायगंज, संवाददाता शराब के लिए रुपए देने से इनकार करने पर किसान से मारपीट व उसका गुप्तांग जलाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर रतनपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (45) ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की देर शाम वह इंदुइया गंज से दवा लेकर घर वापस जा रहा था। काली नदी पुल के पास राम सिंह बाथम, मानसिंह बाथम, अवधेश व गनेश ने उसे पकड़ कर शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए न देने पर उसके साथ मारपीट कर ईंट से उसका गुप्तांग कुचल दिया और लकड़ी में कपड़ा बांध कर उसमें आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...