बिजनौर, दिसम्बर 18 -- नांगलसोती। एक किसान की तहरीर के अनुसार कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे हजारों रुपए छीन लिए, उसके खेत में खड़े ट्रैक्टर सहित मोबाइल को तोड़ डाला और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। नांगल थाना क्षेत्र के गांव जालपुर निवासी किसान जोगेंद्र सिंह ने अपने खेत पर सुल्तान नाम के ट्रैक्टर चालक से मिल की मैली मंगाई थी। बुधवार रात करीब 9 बजे किसान जोगेंद्र सिंह मैली का भुगतान करने के लिए अपने खेत पर गया था। इसी दौरान पांच छह युवक हाथ में तमंचा लेकर खेत पर पहुंच गए। सभी ने मारपीट करते हुए तमंचे का भय दिखाकर किसान से 7 हजार रुपए ले लिए और फोन छीनने का भी प्रयास किया। जिससे मोबाइल टूट गया, जिसके साथ ही फोन को मौके पर छोड़कर यह युवक मौके से फरार हो गए। किसान ने इसकी सूचना डायल 112 को दी, सूचना पर डायल 112 की गाड़ी...