आगरा, अप्रैल 29 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में सहावर गेट रेलवे फाटक के समीप ऑटो सवार किसान से मारपीट कर नामजदों ने रुपये छीन लिए,जबकि चालक को भी मारापीटा। मामले में पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली में दी तहरीर में अंशुल कुमार पुत्र धनवीर सिंह निवासी चांडी ने बताया है कि गत 24 अप्रैल को उसके पिता गेहूं बेचने मंडी आए थे। शाम के समय मंडी से रुपये लेकर सहावर गेट पर एक ऑटो में सवार हो गए। तभी कुछ लोग पहुंच गए और उसके पिता से मारपीट शुरू कर दी। ऑटो चालक को भी मारापीटा। उसके पिता से पांच हजार रुपये छीनकर भाग गए। कुछ लोगों के नाम भी तहरीर में शामिल किए गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...