हमीरपुर, दिसम्बर 19 -- हमीरपुर। फसल बर्बाद करने से रोकने पर दबंग ने किसान के साथ मारपीट कर दी। यही नहीं दबंग ने किसान की चोटी भी उखाड़ दी। पीड़ित किसान ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुस्करा थाने के मिहुंना गांव निवासी अजय तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर बुधवार की शाम वह अपने खेत देखने गया था। गांव का रज्जू निषाद उसकी फसल बर्बाद कर रहा था। जब उसने रज्जू से फसल बर्बाद न करने की बात कही तो रज्जू ने उससे विवाद करना शुरू कर दिया और अपनी पुत्री-बहू के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रज्जू ने उसकी चोटी भी उखाड़ दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि किसान द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मारपीट, गाली गलौज समेत अन्...