रुडकी, अप्रैल 23 -- रागड़वाला निवासी अशोक कुमार ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपना ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा किया था। किसी ने ट्रैक्टर का साइलेंसर चोरी कर लिया। उसने अज्ञात को चोर कहा तो पड़ोस के ही रविंद्र ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसके परिजन भी धारदार हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने घर में घुसकर वहां मौजूद परिजनों और मवेशियों के साथ भी जमकर मारपीट की। घर में रखा सामान भी तोड़ दिया। पीड़ित ने रविंद्र, बेबी, योगेश, राहुल, ओमप्रकाश निवासी रांगडवाला, मोनू निवासी झबरेड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...