संभल, मई 6 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र की चौकी नरौली अंतर्गत खेड़ा खास गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रहे किसान के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने तीन नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित नेमपाल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी गांव सरथल खेड़ा ने बताया कि वह खेत की दवा लेने के लिए ट्रैक्टर से नरौली जा रहा था। सरथल से नरौली रोड पर दो पक्ष झगड़ा कर रहे थे। नेमपाल ने उन्हें समझाया कि झगड़ा मत करो, यदि करना ही है तो एक तरफ खड़े होकर करो। इसी पर नाराज होकर नरौली निवासी सलमान पुत्र एहसान, एहसान पुत्र रहमतुल्लाह और रहमतुल्ला के एक अन्य पुत्र ने अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। इसके बाद नेमपाल ने थाना बनियाठेर में शिकायत दर्ज क...