फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। थाना अरांव क्षेत्र में दबंगों ने एक किसान की फसल नष्ट कर दी। किसान के टोकने पर घर में घुसकर उसे एवं उसके भतीजों के साथ मारपीट की। पीड़ित परिवार थाने मुकदमा दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर किसान ने दबंगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अरांव के नगला चैन निवासी संजीव कुमार पुत्र डिप्टी सिंह का कहना है कि 18 मार्च को शाम साढ़े छह बजे गांव के विवेक, रमाकांत, रमेश चंद्र खेत में खड़ी फसल को क्षति पहुंचा रहे हैं। जब संजीव ने इन्हें टोका तो तीनों उसे मारने के लिए दौड़े। इनके हाथ में लाठी एवं तमंचे थे। यह देख संजीव दौड़ कर घर पर आया तो आरोपी भी पीछे-पीछे घर में घुस आए तथा उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान संजीव को बचाने के लिए उसके भतीजे हर्षित एवं रजत आए तो उनके सा...