फिरोजाबाद, अगस्त 18 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने खेत में से विद्युत की लाइन लगाने का विरोध करना किसान को भारी पड़ गया। दबंग ठेकेदार ने किसान को खेत में ही दौड़ा कर पीटा। इसके बाद जबरन उसके खेत से ही विद्युत लाइन खींच दी। किसान के गंभीर चोट आई है। थाना नारखी क्षेत्र के रतौली निवासी जसवंत सिंह 14 अगस्त को अपने खेत पर गया था। इस दौरान उसने देखा कि बिजली विभाग का ठेकेदार अनिल चौहान खेत में से विद्युत लाइन निकाल रहा। जसवंत ने अपने खेत से विद्युत लाइन निकालने का विरोध किया। इस पर दोनों में विवाद हो गया। साथ में काम कर रहे उदय प्रताप, शिवराज सिंह निवासी गढ़ी लौकी को भी ठेकेदार ने मौके पर बुला लिया। उन्होंने किसान के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके साथ जबरदस्ती मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। इसके बाद दबंगों ने उसके खेत पर ही जबरन लाइ...