फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- शिकोहाबाद। केंद्रों पर डीएपी के लिए मारामारी रुकने का नाम नहीं ले रही। मंडी समिति खाद केंद्र पर किसानों की डीएपी लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है। लेकिन किसानों को लंबे इंतजार के बाद भी डीएपी भी नही मिल पा रही है। जबकि प्रशासन का दावा है कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी है। डीएपी न मिलने से किसान परेशान है। मंगलवार की सुबह शिकोहाबाद की मंडी समिति में बने किसान केंद्र पर डीएपी खाद के लिए मारामारी देखने को मिली जहा महिलाएं और पुरुष लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। वहीं कई किसानों का आरोप था कि अब डीएपी खाद के लिए फर्द या खतौनी मांगी जा रही है। वहीं किसानों ने कहा कि हम तो खेत बटाई पर लेकर काम कर रहे हैं लेकिन अधिकारी कहते हैं कि जिसका खेत है उसकी फर्द लेकर आओ अब हम फर्द लेकर आएं या अपने खेत पर डीएपी खाद का...