जहानाबाद, सितम्बर 2 -- कुर्था, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बारा पंचायत के बेनीपुर उच्च विद्यालय परिसर में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी प्रेम आनंद प्रसाद के देख रेख में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। शिविर में वंशावली, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न दस्तावेजों को जारी किया गया। लोगों की सुविधा के लिए फॉर्म वितरण, जमाबंदी और नामांतरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए। आवेदन जमा करने पर ग्रामीणों के मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो रहा है, जिससे उन्हें आवेदन स्वीकृति की पुष्टि मिल रही है। शिविर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपने भूमि संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंचे। सीओ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे भूमि राजस्व महा अभियान के तहत हर पंचायत में शिविर लगाए ...