आगरा, नवम्बर 25 -- किसान रबी की गेहूं व अन्य फसलों में सिंचाई करने से पहले यूरिया का छिड़काव नहीं करें। सिंचाई से पूर्व यूरिया का छिड़काव पूरी तहर अवैज्ञानिक हैं। इससे पौधों को मिलने वाला पोषक तत्व नाइट्रोजन नहीं मिल पाता। यूरिया के बाद सिंचाई से भूजल भी प्रदूषित होता है। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि जिले में कुछ किसान रबी की फसलों में सिंचाई से पूर्व यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं। यह अवैज्ञानिक एवं पैसे की बर्बादी मात्र है। इससे फसल को कोई भी लाभ नहीं होता है और सिंचाई से पहले यूरिया उर्वरक का प्रयोग करने से यूरिया पानी में 1 से 2 मिनट के अंदर घुल जाती है। वह पानी के साथ जमीन में एक से डेढ़ मीटर नीचे चली जाती है, जिससे यूरिया से मिलने वाला नाइट्रोजन पोषक तत्व पौधों को नहीं मिल पाता है। इससे भूजल प्रदूषित होता ह...