मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- छपार। गांव छपार में हाईवे पर स्थित बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति की सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की एमडी प्रीति भारद्वाज ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य अतिथि पुरकाजी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मौजूद रहे। सोमवार को बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति की सामान्य निकाय बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि किसान सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह न केवल किसानों को पारदर्शिता, न्यायपूर्ण मूल्य और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। बल्कि आधुनिक खेती, संसाधन उपलब्धता और सामूहिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सहकारी समितियों की वार्षिक बैठक सिर्फ औपचारिकता नही है, बल्कि किसानों के हितों को प्राथमिकता देने, उनकी समस्याओं को समझने और...