पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- बीसलपुर। किसान सहकारी के सफल संचालन के लिये सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बीसलपुर किसान सहकारी चीनीमिल के पेराई सत्र 2025-26 का दिनांक 24 नवंबर का डीएम के द्वारा हवन पूजन साथ विधि विधान से उदघाटन किया गया था। इसके बाद मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ हरिकृष्ण गुप्ता के द्वारा सामूहिक रूप मिल के सफल संचालन के लिए मिल में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया तथा ईश्वर से मिल के सफल संचालन की प्रार्थना की गई। इस मौके पर सीसीओ अवधेश कुमार, दिनेश कुमार पाण्डेय, सत्यपाल सिंह यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी, डालचंद, अशोक कुमार दीक्षित, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...