सहारनपुर, नवम्बर 11 -- किसान सहकारी चीनी मिल गन्ने के अभाव में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बंद हो गई। मिल के बंद होते ही मिल प्रबंधन ने आननफानन में गन्ना किसानों से संपर्क साधना शुरू किया। अब गन्ना प्राप्त होने के बाद ही चीनी मिल में पूरी क्षमता से पेराई शुरू होगी। नौ-दस नवंबर को चीनी मिल ने गन्ने की पैराई की, लेकिन गाना कम आने के कारण मंगलवार की सुबह 8 बजे चीनी मिल को क्षमता के अनुरूप गन्ना नहीं मिला जिसके चलते वह नौ केन हो गई। बता दें चीनी मिल की एक दिन की पेराई क्षमता 25 हजार क्विंटल है। इतने गन्ने की आपूर्ति न होने की वजह से चीनी मिल बंद हो गई। चीनी मिल उपाध्यक्ष प्रमोद राणा ने कहा कि सेंटर रूटीन में नहीं चल पाए,किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह अपना संपूर्ण गन्ना मिल में आपूर्ति करें। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गुलशन क...