पीलीभीत, नवम्बर 25 -- बीसलपुर। किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं डीएम ने हवन पूजन के बाद पटले में गन्ना डालकर किया। पहली बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली लेकर आये किसानों के सम्मानित किया। बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल के नए पेराई सत्र के शुभारंभ पर मिल परिसर में अधिकारियों द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार नहीं पहुंचे। पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा एवं डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने हवन पूजन कर नये पेराई सत्र का शुभारंभ किया। चीनीमिल में पहली बार ट्रैक्टर ट्राली लेकर गांव अमरा करोड़ के किसान मेवाराम व ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए महेशापुर शेरबहादुर सिंह को शाल उड़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि चीनीमिल को सही ढंग से चलने में किसानों की भी बड़ी भ...