बिजनौर, अगस्त 14 -- किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड स्नेह रोड, नजीबाबाद में नेशनल कोऑपरेटिव फेडरेशन नई दिल्ली की टीम पहुंची। चीनी मिल के विस्तारीकरण के संबंध में निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजने की बात कही है। बुधवार को किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुभाष चंद्र प्रजापति की उपस्थिति में फेडरेशन के तकनीकी सलाहकार सोमासुंदरम और मुरलीधर चौधरी के साथ मुख्य गन्ना सलाहकार डॉ आर बी डोले, मुख्य गन्ना अधिकारी आकाश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से मिल गेट एवं बाह्य कय केन्द्रों के ग्राम सुभालखेडी, कबाडीवाला, पर्वतपुर, कण्डावाला, नत्थावाली आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कृषकों को बताया गया कि अगर आपके खेतों में पानी भर गया हो तो उसे काटकर बाहर निकाल दें। निरीक्षण के दौरान 0238 गन्ना प्रजाति में रेडरॉट, पोक्काबोइंग के आरम्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.