हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- लालगंज,संवाद सूत्र। वैशाली जिले के निवर्तमान प्रखंड आत्मा अध्यक्षों ने मनोनीत नए किसान सलाहकार समिति के मनोनयन का विरोध किया है। कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों के मनोनयन में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। प्रेस रिलीज जारी कर लालगंज प्रखंड के निवर्तमान आत्मा अध्यक्ष,जिला समिति के सदस्य और राज्य प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सिंह, बिदुपुर के हरिवंश नारायण सिंह, महनार के संजय राय, महुआ के महेश प्रसाद सिंह, राजापाकर के प्रभु दयाल सिंह, चेहराकला के शिवचंद्र भगत, सहदेई के शिवकुमार,जंदाहा के पंकज कुमार,हाजीपुर के द्वारिका सहनी,वैशाली के महेंद्र सिंह पटेल,जिला किसान सलाहकार समिति के सदस्य मुशर्रफ खलील, मुकेश कुमार, किरण कुमारी आदि ने नयी कमेटी के गठन में बरती गयी अनियमिता के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही है। निवर्तमान अध...