सीवान, दिसम्बर 9 -- गुठनी। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में आयोजित बैठक में किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कृष्णानंद सिंह ने की। सर्वसम्मति से राजू कुमार को समिति का अध्यक्ष और कृष्णानंद सिंह को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया। इस दौरान 25 सदस्यों को समिति में शामिल किया गया। बैठक में कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए कुल 8 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें एफपीओ गठन, उत्पादों के भंडारण एवं विपणन को मजबूत करना, तकनीकी दल के साथ बैठक कर कार्ययोजना की समीक्षा, वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने और किसानों को नवाचार एवं सरकारी योजनाओं की समय पर जानकारी उपलब्ध कराने जैसे प्रस्ताव शामिल थे। सदस्य सचिव ने बताया कि समिति का कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित है। बैठक में प...