समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- विद्यापतिनगर/ दलसिंहसराय। प्रखंड स्थित ई किसान भवन के सभा कक्ष में सोमवार को नवगठित प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक आत्मा अध्यक्ष अरविंद ज्योति के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं आत्मा अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उदघाटन उपरांत सदस्यों सहित विशिष्ट अतिथियों को फूल माला एवं पौधा भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने कृषि, उद्यान एवं आत्मा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा विगत माह सरकार द्वारा किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष सहित 23 सदस्य नामित है। इसके अलावा प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड के सभी जिला परि...