मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- सरैया। बहिलवारा रूपनाथ निवासी किसान सलाहकार राजेश कुमार पर उनकी दूसरी पत्नी मयूरी कुमारी ने मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि राजेश ने छह माह पहले प्रेमजाल में फंसाकर 25 अप्रैल 2025 को लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में विवाह किया। बाद में पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। पूछताछ पर आरोपित ने मारपीट की और पहली पत्नी ने केस में फंसाने की धमकी दी। घर से निकाल दिया गया और गहना भी रख लिया है। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...