छपरा, जुलाई 16 -- मांझी। एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी में किसान सलाहकार के रूप में कार्यरत अरुण कुमार सिंह को गांव के ही एक युवक ने गोली दाग कर मौत के घाट उतार देने की धमकी दी है। इस सम्बंध में बड़े भाई पत्रकार बीरेश कुमार सिंह द्वारा मंगलवार की देर शाम दाउदपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गोबरही टोला निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि धमकी देने वाले युवक की अपराधियों से भी सांठ गांठ है। दाउदपुर पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की देर रात नामजद आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास भी किया। हालांकि आरोपी के फरार होने की वजह स...